बैंक खाता ट्रान्सफर एप्लीकेशन कैसे लिखे

bank khata transfer <a href=application kaise likhe" width="2240" height="1260" />

किसी बैंक में आपका अकाउंट है और बैंक की ब्रांच आपके घर से ज्यादा दुर है. जिसके कारण आपके बैंक ब्रांच में जाने में काफी परेशानी होती है. यदि उस बैंक खाता को अपने जरूरत के अनुसार किसी दुसरे शहर में ट्रान्सफर कराना चाहते है, तो इसके लिए एक एप्लीकेशन लिख कर बैंक अकाउंट को बहुत ही आसानी से एक शहर से दुसरे शहर में ट्रान्सफर कर सकते है.

लेकिन कुछ लोग ऐसे है जिन्हें एप्लीकेशन लिखने परेशानी होती है. यदि एप्लीकेशन में गलती करते है, तो अकाउंट ट्रान्सफर होने में परेशानी हो जाती है. इसलिए, एप्लीकेशन एक नियम के तहत लिखा जाना महत्वपूर्ण है. निचे बैंक खाता ट्रान्सफर करने हेतु एप्लीकेशन फॉर्मेट दिया गया है, जिसे फॉलो किया जा सकता है.

बैंक ट्रांसफर एप्लीकेशन लिखने हेतु महत्वपूर्ण बातें

बैंक खाता को एक ब्रांच से दुसरे ब्रांच में ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखने से पहले कुछ बातों पर अवश्य दे.

बैंक अकाउंट ट्रान्सफर एप्लीकेशन फॉर्मेट

सेवा में,
शाखा प्रबंधक,
(बैंक शाखा नाम और एड्रेस लिखे)

विषय: बैंक खाता दूसरी शाखा में ट्रांसफर करने हेतु आवेदन पत्र

सविनय निवेदन है कि मैं (अपना नाम लिखे). मैं आपके (बैंक का नाम एवं एड्रेस) शाखा का खाताधारक हूं. मेरे खाता का नंबर XXXXXXXX4595 है. बैंक मेरे घर से लगभग 30 किलोमीटर दूर है, और मुझे अपने ब्रांच में जाने पर बहुत ही परेशानी होती है, साथ ही ट्रेवलिंग का प्रॉब्लम होता है. इसलिए, मैं अपना खाता ट्रांसफर कराना चाहता (आप अपना अन्य कारण भी लिख सकते है) हूं.

अतः आपसे मेरा नम्र अनुरोध है कि मेरे नजदीकी शाखा में मेरा खाता ट्रांसफर (ट्रान्सफर करने वाला स्थान का नाम) पर करने की कृपा करें. इसकेलिए मै आपका सदा आभारी रहूँगा.

नाम —
मोबाइल नंबर —
बैंक खाता संख्या —
हस्ताक्षर —

बैंक खाता ट्रान्सफर एप्लीकेशन एसे लिखे

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
भारतीय स्टेट बैंक (शाखा का नाम)

विषय: बैंक खाता ट्रान्सफर कराने हेतु एप्लीकेशन पत्र

सविनय निवेदन है की मैं रोहन कुमार आपके बैंक का खाताधारक हूँ. आपकी बैंक शाखा मीरगंज में मेरा एक खाता है. जिसका अकाउंट नंबर xxxxxxxxxxxxx2131 है. अभी मेरा स्थान्तरण रानी गंज में हो गया है. जिसके कारण मैं अपने अकाउंट से लेनदेन करने में असमर्थ हूँ. मैं अपना बैंक खाता हथुआ में ट्रांसफर कराना चाहता हूं.

अतः आपसे नम्र निवेदन है कि मेरे खाता को जल्द से जल्द ट्रांसफर करवाने की कृपा करें. इसके लिए में सदा आपका आभारी रहूँगा/रहूंगी.
धन्यवाद !

बैंक अकाउंट ट्रांसफर एप्लीकेशन इन इंग्लिश

यदि इंग्लिश में बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन लिखन चाहते है तो निचे दिए गए प्रोसेस को फोलो कर आसानी से एप्लीकेशन लिख सकते है.

The Branch Manager
State Bank of India (Branch Name)

Subject: Application letter for bank account transfer

Respected/Maidam Sir,
It is a humble request that I, Rohan Kumar am the account holder of your bank. I have a savings account in your bank branch Meerganj. Whose account number is xxxxxxxxxxxxx2131. Now I have been transferred to Raniganj. Due to which I am unable to transfer from my account. I want to transfer my bank account to Hathua.

Therefore, it is a humble request to you to please transfer my savings account as soon as possible. I will always be grateful to you for this.
Thank you !

इस प्रकार उपर दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर हिंदी और इंग्लिश में बैंक खाता ट्रान्सफर करने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते है.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न: FAQs

Q. बैंक खाता ट्रांसफर करने के लिए क्या करना पड़ता है?

यदि बैंक खाता को ट्रान्सफर करना चाहते है, तो अपने बैंक ब्रांच में एक एप्लीकेशन देना होता है, उसके साथ अपने बैंक का सभी डॉक्यूमेंट जैसे एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक, चेक बुक आदि जमा करना होता है.

Q. बैंक खाता कितने दिन में ट्रान्सफर होता है.

बैंक खाता ट्रान्सफर करने में 2 से 3 दिन का समय लगता है, लेकिन कभी किसी कारण वस या बैंको के छूती होने के कारण अधिक समय भी लगता है.

Q. क्या बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए चार्ज लगता है

हाँ, बैंक अकाउंट ट्रांसफर करने के लिए चार्ज लग सकता है, लेकिन यह कई बातों पर निर्भर करता है. और कुछ बैंक एसे भी है, जिसमे बैंक अकाउंट ट्रान्सफर करने के लिए कोई शुल्क नही लगता है.